Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

चैनराम बाबा की धरती सहतवार में पूरी तरह अभिनेता की लौ में दिखे सांसद रवि किशन

-होली मिलन समारोह

-समाजसेवी अजय सिंह द्वारा आयोजित था यह भव्य आयोजन

-बड़ा पोखरा आयोजन भव्यता रिकार्ड भी तोड़ा इस आयोजन ने

शशिकांत ओझा 

बलिया : चैनराम बाबा की पावन धरती सहतवार में शनिवार की रात समाजसेवी अजय सिंह द्वारा भव्य होली मिलन कार्यक्रम आयोजित था। गोरखपुर के सांसद रवि किशन आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए पर वे आयोजन में वे पूरी तरह अभिनेता की लौ में ही दिखे। कलाकारों के लिए बने मंच पर एक घंटा से अधिक समय नाचने गाने और फिल्मी डायलॉग बोलने में दिया। पब्लिक के मिजाज और भीड़ को देख चर्चा थी की आयोजन ने बड़ा पोखरा परिसर में अब तक के आयोजन भव्यता का रिकार्ड टूट सा गया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

समाजसेवी अजय सिंह द्वारा सहतवार बड़ा पोखरा परिसर में लोगों से मिलने जुलने के उद्देश्य से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद रवीन्द्र कुशवाहा, विधायक केतकी सिंह, विधायक रसड़ा उमाशंकर सिंह सहित भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू अतिथि के रुप में आमंत्रित थे।

आयोजन के मुख्य अतिथि गोरखपुर के सांसद रवि किशन थे। आयोजन में विशाल गगन, चंदन यादव, सोना सिंह, तन्या झा आदि कलाकार आमंत्रित थे। निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में शुरू से ही पर्याप्त मात्रा में दर्शक उपलब्ध थे। मुख्य अतिथि थोड़ा विलंब से पहुंचे। रवि किशन के पहुंचते ही माहौल और होलीनुमा हो गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। आयोजक समाजसेवी अजय सिंह ने माल्यार्पण, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

विधायक केतकी सिंह, सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने मुख्य अतिथि का स्वागत और दर्शकों का अभिवादन किया। मुख्य अतिथि ने जब मंच संभाला तो कुछ ही देर वह सांसद रवि किशन नजर आए। केंद्र और राज्य सरकार की प्रशंसा करने के बाद भव्य आयोजन के लिए अजय सिंह को साधुवाद दिया। उसके बाद मुख्य अतिथि मुख्य मंच छोड़ कलाकारों के बने मंच पर पहुंच अभिनेता रवि किशन बन गए। लगभग एक घंटा से अधिक मुख्य अतिथि ने दर्शकों के मुताबिक फगुआ और चइता गाकर उनका मनोरंजन किया। दर्शक भी इस दौरान पूरा मस्ती में सरोबर नजर आए। पूरा बड़ा पोखरा दर्शकों से खचाखच भरा रहा। मुख्य अतिथि अब मंच छोड़ने की तैयारी में ही थे तब विधायक उमाशंकर सिंह आ गए। फिर दोनों काफी देर मंच पर साथ रहे। मुख्य अतिथि ने विधायक उमाशंकर सिंह की भी प्रशंसा की। आयोजक अजय सिंह ने सभी का आभार भी व्यक्त किया।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking