
शशिकांत ओझा
बलिया : प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज में स्टोन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन सहायक अध्यापक अंजली तोमर के निर्देशन में हुआ।

सबसे पहले अंजली तोमर ने सभी बच्चों को यह समझाया कि स्टोन पेंटिंग कैसे की जाती है। फिर सभी बच्चों ने खुद स्टोन पेंटिंग किए। सभी बच्चों की पेंटिंग देखकर कही से यह प्रतीत नहीं हो रहा था कि यह पेंटिंग नौनिहालों द्वारा बनाई गई। बच्चों ने यह साबित कर दिया कि अगर कुम्हार दक्ष हो तो उसके द्वारा बर्तन भी अच्छे होंगे।

स्टोन पेंटिंग में बच्चे बड़ी तल्लीनता से लगे रहे। शिक्षा के साथ साथ कला भी बहुत जरुरी है ताकि बच्चों के अंदर बहुमुखी प्रतिभा का उभार हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने सभी बच्चों की प्रतिभा को सराहा और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
