-सरयू नदी में डूबने की घटना
-जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को किया आगाह, छोटे बच्चों को नहीं जाने दें नहाने को
-मृतक के परिजनों को जिलाधिकारी ने दिया दुर्घटना सहायता दिलाने का आश्वासन
शशिकांत ओझा
बलिया : बांसडीह कोतवाली के सुल्तानपुर गांव के दो युवक सरयू नदी में नहाते समय डूब गए थे। शुक्रवार को जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और विधायक केतकी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और तलाश से संबंधित जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने इस दौरान वहां के ग्राम प्रधान व पूरे ग्रामवासियों व आस पास के लोगों से अपील करते हुए कहा कि छोटे बच्चों को नदी में नहाने के लिये कतई न भेजें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि बच्चें चुपके से नदी में नहाने न जा पायें।
इस दौरान डीएम ने पीड़ित परिवारों को शासन से मिलने वाली दुर्घटना सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया। इसी क्रम में विधायक केतकी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंची। एनडीआरएफ सहित प्रशासनिक लोगों से खोजबीन की जानकारी ली। विधायक ने परिजनों को सांत्वना दी। इसके अतिरिक्त पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और नेताओं का भी घटनास्थल पर पहुंचने का दौर चलता रहा।