
-दावेदारी लोस चुनाव की
-मां कपिलेश्वरी भवानी मंदिर में पूजन के पश्चात लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में दस्तक


शशिकांत ओझा
बलिया : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नारद राय ने लोकसभा चुनाव 2024 में भी उम्मीदवारी की दावेदारी बलिया संसदीय सीट पर की है। नवरात्रि में मां कपिलेश्वरी भवानी मंदिर में माथा टेकने के बाद पूर्व मंत्री ने संसदीय क्षेत्र के प्रसिद्ध सभी मंदिरों में माथा टेका। पूर्व मंत्री ने कहा भी कि संसदीय चुनाव की तैयारी करते हुए जनता को जगा रहे हैं पार्टी का निर्देश होगा तो लोकसभा चुनाव लडुंगा भी और भारतीण जनता पार्टी को धूल भी चटाउंगा।

कपिलेश्वरी भवानी मंदिर में मीडिया से कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 60 सीटें जीतेगी। बलिया लोकसभा सीट पर भी समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा। सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ नवरात्रि में जनपद के विभिन्न देवी मन्दिरों के दर्शन को निकले पूर्व मंत्री ने कहा कि हम काम कर रहे हैं और काम की बदौलत हम लोकसभा चुनाव जीतेंगे। कहा कि हम अपने नेताओं का सहयोग और समर्थन ले रहे हैं। अगर नेतृत्व का निर्देश होगा तो 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ूंगा भी और बीजेपी को चारो खानों में चित करूंगा।

कहा कि लोक सभा चुनाव में भाजपा की करारी हार सुनिश्चित है और I.N.D.I.A. की सरकार बनने जा रही है। जनपद के मां कपिलेश्वरी भवानी माता मन्दिर में मत्था टेकने के पश्चात पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि अगर नेतृत्व का आदेश होगा तो लोक सभा चुनाव दमदारी से लड़कर जीतने का भी कार्य करूंगा। तत्पश्चात पूर्व मंत्री ने बलिया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र के देवी मंदिरों में माथा टेका। समापन शंकरपुर देवी माता के मंदिर में पूजन के बाद हुआ।