अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

कलेक्ट्रेट, विश्वविद्यालय सहित अन्य स्थानों पर भी याद किए गए सरदार पटेल

-राष्ट्रीय एकता दिवस

-जिलाधिकारी और कुलपति ने अपने अपने मातहतों को दिलाया शपथ

शशिकांत ओझा

बलिया : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर जनपद भर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रशासन, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय सहित अन्य शैक्षिक संस्थानों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया गया।

जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दीप प्रज्वलित कर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया और राष्ट्रीय एकता के प्रति शपथ दिलाई। शपथ इस प्रकार है “मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का  प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सफल बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं”।

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम और सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती का आयोजन किया गया। जिसमे स्वयं सेवक एवम् सेविकाओं ने पोस्टर बनाने के साथ ही भाषण और प्रश्नोत्तरी के कार्यक्रम में सहभागिता दिखाई। इस कार्यक्रम में अनु यादव, राधा कुमारी, श्वेता यादव, सिमरन तिवारी, साक्षी सिंह राठौर, सोनाली ठाकुर, शगुन मौर्य, कृष्ण कुमार, खुशी सिंह, सुनिधि सोनी, शिवानी सिंह, शिवानी डूबे, सोनू पाल आदि ने प्रतिभाग किया तथा इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉo लाल विजय सिंह, निदेशक शैक्षणिक डॉo पुष्पा मिश्रा , कुलानुसाशक डॉo प्रियंका सिंह, के साथ कृषि संकाय के सह आचार्य डॉo अजीत जयसवाल, डॉo अमर सिंह, मिo वेदप्रकाश, मिo ऋषभ मौर्य आदि उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ का आयोजन भी हुआ।

गड़वार क्षेत्र के बभनौली स्थित एपेक्स स्कूल के प्रांगण में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के गंगा हाउस के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रातः वंदना सभा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर धनंजय उपाध्याय और प्रधानाचार्य आरएन सर के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नरेंद्र प्रताप सिंह जी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के संघर्षों, देश की आजादी में उनके योगदान और स्वतंत्र भारत को एकीकृत करने में उनके योगदान को विस्तार से बताया। इस अवसर पर गंगा, यमुना, सरस्वती और नर्मदा हाउस के सभी छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के सभी सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन गंगा हाउस के कैप्टन प्रथमेश पांडेय तथा संचालन हेड गर्ल श्रेजल वर्मा के द्वारा किया गया।

शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन हुआ। सरदार वल्लभ भाई पटेल को जयंती पृ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर बच्चों ने श्रद्धांजलि दिया। प्रधानाध्यापक प्रदीप यादव ने बच्चों को सरदार पटेल के जीवन के बारे मे विस्तार से बताया।