-बीज वितरण समारोह
-आधुनिक कृषि तकनीक ही अन्नदाताओं को ले जाएगी आगे : धर्मेंद्र सिंह
शशिकांत ओझा
बलिया : कृषि यानी खेती-किसानी के कार्य में आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर ही अन्नदाता को किसानों को आगे बढ़ाया जा सकता है। इसी क्रम में अन्नदाताओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भाजपा सरकार तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उक्त बातें मंगलवार को टीडी कालेज के पास स्थित राजकीय किसान बीज भंडार पर बीज वितरण के दौरान धर्मेंद्र सिंह ने कहीं।
नगर विधायक व प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने किसानों को नि:शुल्क बीज वितरण भी किया। वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की उन्नति के लिए भाजपा सरकार में जितना कार्य हुआ उतना कभी भी नहीं हुआ है।
आज किसानों को उनका हक सीधे उनको दिया जा रहा है। कहा कि आज इसी उद्देश्य से पूरे जनपद भर में किसानों को नि:शुल्क बीज दिया जा रहा है। बतौर मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह ने दर्जनों किसानों को धान की पराली को गलाकर खाद बनाने वाली दवा का भी वितरण किया। साथ ही उन्होंने पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे विस्तार से बताते हुए किसानों को इसके प्रति जागरूक किया।
साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही तमाम योजनाएं जैसे किसान सम्मान निधि, उन्नत किस्म का बीज वितरण, यन्त्रों का आनलाइन आवेदन, किसान क्रेडिट कार्ड आदि की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में भाजपा नेता हर्ष नारायण सिंह, पप्पू सिंह, शिवजी सिंह चंदेल, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।