-मामला शराब तस्करी का
-सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पकड़ा 10 पेटी देशी शराब भी
बलिया : शराब प्रतिबंधित प्रदेश बिहार में अवैध रूप से शराब भेंज कर शराब तस्कर धनार्जन करने में जुटे हैं। पुलिस तो इन्हें लगातार रोक ही रही है पर रविवार की रात ग्रामीणों ने शराब तस्करों को पकड़ लिया। मनबढ तस्करों ने ग्रामीणों के साथ हाथापाई भी किया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख तस्कर तो भाग गए पर मौके से पुलिस को 10 पेटी देशी शराब बरामद हुई। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। ग्रामीणों की माने तो एक नाव से लगभग 70-80 पेटी शराब बिहार भेजी गई।
सहतवार थाना क्षेत्र का चांदपुर दियरांचल शराब तस्करी के बड़े खेल और अवैध कारोबार का सेफ जोन बना हुआ है। शराब तस्कर नदी के रास्ते नाव से अवैध देशी शराब बिहार के सटे सिवान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। रविवार रात भी यही क्रम जारी था। मौके पर ग्रामीण ही पहुंच गए और तस्करी रोकने की कवायद करने लगे।
तस्करी में जुटे तस्कर इतने मनबढ निकले की ग्रामीणों से हाथापाई तक करने पर उतारू हो गए किए भी। ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया। जब तक पुलिस आती तस्करों ने शराब से लदी एक नाव नदी के रास्ते बिहार भेज दिया। पुलिस को आता देख तस्कर भाग गए। मौके से पुलिस ने 10 पेटी शराब जब्त किया। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।