Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

वृद्ध महिला रेलवे स्टेशन से हुई गुम, परिजन परेशान

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : गाजीपुर जनपद के चक कपिल गांव (थाना बिरनो) की एक वृद्ध महिला गाजीपुर रेलवे स्टेशन से ही गुम हो गयीं हैं। वृद्ध महिला का लोकेशन नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं। महिला की तलाश युद्धस्तर पर  जारी है।

गाजीपुर जनपद के कपिल चक गांव (पोस्ट पांडेयपुर राधे) थाना बिरनो निवासी मंगल पांडेय की पत्नी कौशल्या पांडेय बुधवार की सुबह ही बलिया जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां से वह कहां लापता हो गई किसी को आइडिया नहीं। वृद्ध महिल के गायब होने से परिजन बहुत सकते में हैं। यदि महिला कहीं दिख जाए तो परिजनों को 9838175360, 8726814041 इन नंबरों पर संपर्क कर मदद की जा सकती है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking