-श्रद्धांजलि सभा
-कदम चौराहा मंगल पांडेय प्रतिमा स्थल पर आयोजन
-सपा के प्रदेश सचिव शशिकांत चतुर्वेदी ने किया आयोजन
शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद में विकास पुरुष के नाम से विख्यात पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पाण्डेय की 17वीं पुण्यतिथि पर जनपद ने उन्हें याद किया। मंगल पाण्डेय स्मारक स्थल कदम चौराहे पर सादगी के साथ पुण्यतिथि मनायी गई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आयोजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शशिकांत चतुर्वेदी के नेतृत्व में हुआ।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि जीवन की कठिन चुनौतियों से जुझकर संसार के संघर्ष-रत आम आदमी का दर्द सहलाकर पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पाण्डेय ने सियासत एवं राजनीति में जिस आदर्श की स्थापना की, वह राष्ट्र एवं समाज को प्रेरणा प्रदान करेगा। सभी वक्ताओं ने उनके गुणों का बखान करते हुए उन्हें जीवन में उतारने का आह्वान किया और खुद भी संकल्प लिया। विक्रमादित्य पांडेय शहीद मंगल पांडेय इंटर कालेज नगवां के प्रधानाचार्य भी रहे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार उपाध्याय, कमलेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, ओमप्रकाश तिवारी, सियाराम यादव, केके पाण्डेय, अनिल राय, बरमेश्वर प्रधान, बीरबल राम, साथी रामजी गुप्ता, जितेन्द्र राय, अनिल तिवारी, देवानंद पाण्डेय, राजेश गोंड, रामनाथ पटेल, रामधनी सिंह, एसएस तिवारी, रवि मिश्र, जुबेर सोनू, जैनेन्द्र पाण्डेय, लक्ष्मण यादव, शामू ठाकुर, संतोष तिवारी, सुशील पाण्डेय, शक्ति यादव, अनिल खरवार, शिवजी चौबे, डा विश्राम यादव, अजय मिश्रा, राधेलाल यादव, गौरी यादव, राहुल यादव, राधेश्याम यादव, रवि श्रीवास्तव, अजीत यादव, नईम, नमो नारायण सिंह, केके पाठक, ददन यादव, पवन गुप्ता, रामजी चौरसिया, अजय पाण्डेय, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, राजेश यादव, मनोज पाठक आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता गंगा भक्त रमाशंकर तिवारी एवं संचालन शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक समिति के अध्यक्ष और आयोजक शशिकांत चतुर्वेदी ने किया।