
-विद्यालयी शैक्षणिक आयोजन
-बतौर अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन बिहारी सिंह ने टापर्स को किया सम्मानित
-मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी कौशलेंद्र गिरि ने दिया आशीष, बताई सनातन की महत्ता
शशिकांत ओझा
बलिया : शिक्षा के क्षेत्र में जनपद भर में अग्रणी नगर से सटे मिडड्ढा भगवानपुर के द इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को एनुअल टैलेंट हंट शो का आयोजन हुआ। आयोजन में नौनिहालों होनहारों का हुनर देख उपस्थित सभी ने आल इज वेल कहा। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन बिहारी सिंह ने नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के टापर्स को रिजल्ट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरि जी महाराज ने पहले मंच के नीचे ही गौ माता का पूजन तथा सभी को आशीर्वाद दिया।
द इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल के आयोजन में सबसे पहले मुख्य अतिथि का सम्मान हुआ। विद्यालय के होनहार बच्चों ने पूरे मनोयोग से अपने हुनर का जलवा दिखाया। नर्सरी एलकेजी और यूकेजी के बच्चों के मंचीय प्रदर्शन को उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों ने सराहा। नर्सरी के छात्रों का प्रदर्शन “चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हजारों से। सबसे प्यारा कौन है, पापा मेरे पापा” पर घंटों तालियां बजीं। बतौर अतिथि शाखा प्रबंधक बैंक आफ इंडिया व शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने बच्चों को रिजल्ट और मेडल देकर सम्मानित किया। पुरस्कार सम्मान वितरण के बाद नर्सरी यूकेजी के छात्रों ने कविता पाठ किया। मौलिक रमन नर्सरी के छात्र से दर्जनों राष्ट्रीय स्तर के सवाल अंग्रेजी में पूछे गए। मौलिक ने सभी का जवाब दिया। सभी ने तालियां बजायी।