अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध सभासदों ने कार्यालय में किया तालाबंदी

-नगर पंचायत चितबड़ागांव

-अधिशासी अधिकारी पर कार्रवाई होने तक जारी रहेगी यह तालाबंदी

शशिकांत ओझा

बलिया : नगर पंचायत चितबड़ागांव में तैनात अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के विरुद्ध जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं होने व ईओ के मनमानी से आक्रोश से त्रस्त सभासदों ने कार्यालय में तालाबंद कर दिया है। सभासदों का कहना है कि ईओ पर कार्रवाई होने तक तालाबंदी जारी रहेगी।

नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर सभासदों ने ईओ पर कार्यलय न आने व जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र दाखिल खारिज आदि कार्यों में लेट लतीफी का आरोप लगाया। सभासद शिवमंगल सिंह ने कहा कि इसके चलते नगर पंचायत के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सभासद ने कहा नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी तब तक जारी रहेगी जब तक भ्रष्ट ईओ अनिल कुमार पर कार्रवाई नहीं हो जाती।