

शशिकांत ओझा
बलिया : संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती शनिवार को पूरे जनपद में आस्था के साथ मनाई गई। संत रविदास के मंदिरों की विशेष साफ सफाई व सजावट किया गया। कहीं कहीं टेंट और पंडाल बनाकर संत शिरोमणि की प्रतिमा स्थापित की गई। कई स्थानों पर भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। भक्तों की आस्था देखने योग्य थी।

नगर पंचायत चितबडागांव में संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा हाथी घोड़ा व गाजे बाजे डीजे के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने सहभाग किया। यात्रा में युवको ने खूब करतब भी दिखाए। नगर पंचायत के मण्डी स्थित संत शिरोमणि रविदास जयंती से शुरू कर पीसीओ तिराहा, शहीद स्मारक, अम्बेडकर नगर तिराहा, रेलवे स्टेशन भ्रमण करते हुए रविदास मंदिर पर सम्पन्न हुआ। इस दौरान थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी पुरे दल-बल के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह, अरुण कुमार सिंह, दशरथ कनौजिया, संतोष कुमार वर्मा, तेज बहादुर भारती, पिन्टू कुमार, सनेही राम, अखिलेश भारती, मुन्ना भारती सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।