रविशंकर पांडेय
बांसडीह : नगर पंचायत बांसडीह में घर मे जमा पानी निकालने के चक्कर मे करेंट की जद में आये एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत बांसडीह निवासी वार्ड नम्बर एक अरविंद राजभर पुत्र सीताराम राजभर उम्र 22 वर्ष अपने घर मे बरसात के कारण लगे पानी को निकालने के लिये मोटर में तार जोड़ते वक्त विद्युत करंट की जद में आ गया और गिरकर छटपटाने लगा। परिजन कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गई। जिससे घर मे कोहराम मच गया। इसी बीच किसी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।