अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पंच तत्वों में विलीन हुए नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह के पिता

शशिकांत ओझा

बलिया : चितबड़ागांव नगरपंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह के पिता शिवमोहन सिंह सोमवार को पंचतत्वों में विलीन हो गए। अंतिम संस्कार चितबड़ागांव के तमसा तट पर हुआ। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र अमरनाथ सिंह ने दिया।

चेयरमैन अमरजीत सिंह के पिता की आयु 85 सारल थी और वे पिछले दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। 25 मार्च को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रविवार देर रात उनकी मृत्यु हो गयी।

सोमवार को उनका अंतिम संस्कार चितबड़ागांव तमसा घाट पर किया गया। वह अपने पीछे पत्नी एवं चार पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गए हैं। इस मौके पर हजारों नगरवासियों सहित ईओ धर्मराज, सहित नगर पंचायत के सभासद व प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।