शशिकांत ओझा
बलिया : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद गाजीपुर, बक्सर (बिहार) और बलिया पुलिस की बैठक यूपी-बिहार के बार्डर भरौली में स्थापित डाकबंगला में बुधवार को संपन्न हुई।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में तीनों जनपद की पुलिस टीम ने बैठक की। यूपी के सेट बिहार बॉर्डर का बक्सर जनपद व उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के साथ बलिया जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों की कोरंटाडीह स्थित डाक बंगला पर बैठक में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपराधियों पर कार्रवाई, अपराधियों पर पैनी नजर तथा उन पर अंकुश लगाने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
उत्तर प्रदेश बिहार के शराब तस्करों के गतिविधियों पर नजर रखने तथा सीमा पर आवागमन वाहनों की सघन जांच सम्बन्धी मामलों पर विशेष ध्यान रखने जैसे मामलों पर आपसी तालमेल बिठाने पर सहमति बनी। बैठक में गाजीपुर जिले से क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, बिहार प्रांत के सर्किल इंस्पेक्टर बक्सर इंद्रजीत सिंह, थानाध्यक्ष भांवरकोल प्रमोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर प्रदीप कुमार सिंह, नरही थानाध्यक्ष पन्नेलाल व कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज राजेश प्रभाकर मौजूद रहे।