-स्वीप कमेटी के योद्धा
-जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में पूरे मनोयोग से जुटी छहरत्नों की यह पूरी टीम
शशिकांत ओझा
बलिया : पिछले चुनावों में जनपद का मतदान प्रतिशत बहुत ही कम रहा है। इस बार लोकसभा के चुनाव में जिलाधिकारी ने इसे बेहतर करने का जिम्मा लिया है। स्वीप कमेटी को इस कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में काम कर रही यह कमेटी निश्चित ही इस बार जनपद के मतदान प्रतिशत को बहुत ऊपर ले जाएगी। इस पुनीत कार्य में जिलाधिकारी के “छहरत्न” मनोयोग से जुटे हैंं।
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने जनपद के गत मतदान औसत 53 फीसदी को 73 फीसदी करने का लक्ष्य निर्धारित कर इसे जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह के जिम्मे दिया। इस कार्य के लिए जनपद में गठित स्वीप कमेटी के सदस्यों ने जिलाधिकारी के निर्धारित लक्ष्य पर काम करना प्रारंभ किया। स्वीप कमेटी के छह रत्नों के कार्य को देखा जाए तो लगता है कि जिले का मतदान प्रतिशत इस बार निश्चित ही बढेगा।
कौन कौन हैं जिलाधिकारी के छहरत्न
जिलाधिकारी के छहरत्नों में जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह, राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अतुल तिवारी, प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली की प्रधानाध्यापिका राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्रतिमा उपाध्याय पीहू, राजकीय इंटर कालेज बलिया के कला शिक्षक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त डा. इफ्तेखार खान और सांस्कृतिक संस्था संकल्प के निदेशक आशीष त्रिवेदी शामिल हैं।