

शशिकांत ओझा
बलिया : जिला कांग्रेस कमेटी बलिया ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा भाजपा के फरेब को बेनकाब करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही उदंडता, संसद के भाषण अंश से कुछ तथ्यों को हटाने तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के घर प्रशासन के संरक्षण में हुए हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया।

गस दौरान उपस्थित सदस्यों के समक्ष जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ शुरू से ही दुष्प्रचार कर रही है जिसे अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। श्री पाठक ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा संसद में जो हिन्दुत्व पर बयान दिया गया उसे भाजपा द्वारा तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने रख रही हैं जिसे भारत की जनता समझ चुकी है। पूर्व जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि नीट जैसी परीक्षा का पेपर लीक होना अपने आप में भ्रष्टाचारी भाजपा के भ्रष्टाचार को उजागर करता है।


जिला प्रवक्ता संतोष चौबे ने कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी को राहुल गांधी से उनके खिलाफ किये गये दुष्प्रचार के लिए, नीट जैसे परीक्षा का पेपर लीक होने पर भारतीय छात्रों से, बेरोजगारों से अपने कृत्य पर माफी मांगना चाहिए पत्रक देने वालों में सत्य प्रकाश उपाध्याय मुन्ना, बृजेंद्र पांण्डेय मुखिया ,पारस वर्मा ,बृजेश कुमार, अवनीश चंद्र पांण्डेय, अबुल फैज ,गिरीश कांत गांधी, इशलाह रहमान, राहुल चौबे,अमरनाथ रौनियार, बलवंत चौहान, मोहन प्रसाद ,अमरनाथ श्रीवास्तव, बबलू सिंह, हरिशंकर पाठक, दुर्ग विजय खरवार, श्री प्रकाश मिश्रा ,भाईया लल्लू सिंह ,अनिल कुमार गुप्ता, शिवजी ,शाहिद अली, उषा सिंह आदि मौजूद रहे।