-पुलिस को सफलता
-पुलिस अधीक्षक ने दी मीडिया को इस आशय की जानकारी
शशिकांत ओझा
बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भाटी गांव निवासी नवीन कुमार की अपहरण कर हत्या करने के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को इस आशय के बाबत विस्तार कर बताया।
ग्राम भाटी थाना सिकन्दरपुर निवासी नवीन कुमार की 30 जून को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। नौ जुलाई को थाना सिकन्दरपुर पर नवीन कुमार पुत्र राम रतन की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी । जिसके सम्बन्ध में दिनांक 27 जुलाई को मुअसं 212/2024 धारा 365 भादवि बनाम बृजेश राय पुत्र स्व अवधेश राय, नैन पत्नी स्व अवधेश राय, प्रियंका राय पुत्री अवधेश राय व राकेश उर्फ रिंकू राय पुत्र जनार्दन राय निवासीगण भाटी थाना सिकन्दरपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। रामरतन द्वारा थाना सिकन्दरपुर पर अपने पुत्र का पैंट-शर्ट व चप्पल लाकर बताया गया कि यह दियरा क्षेत्र खरीद घाट सिकन्दरपुर पर मिला है, जहाँ पर एक नरकंकाल (खोपड़ी व कुछ हड्डियां ) है, जो हमारे पुत्र की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 12 अगस्त को थानाध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक मय पुलिस टीम ने मूखबीर खास से सूचना पर नवीन कुमार के अपहरण एवं हत्या की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त बृजेश राय को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास पुलिस को एक देसी तमन्चा 315 बोर कारतूस व बाइक बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 57 हजार रूपये के लिए हत्या करना अभियुक्त ने स्वीकार की है। आवश्यक कार्यवाही के बाद अभियुक्त को न्यायालय के सिपुर्द किया गया।