
-68वीं विद्यालयी क्रीडा प्रतियोगिता
-व्यायाम शिक्षक करिश्मा की मेहनत दिखा रही रंग, योगा में ज्योति सहित चार बच्चे अब तक मंडल की टीम में

शशिकांत ओझा
बलिया : माध्यमिक शिक्षा परिषद के श्रीशिवप्रसाद गुप्ता इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की व्यायाम शिक्षक करिश्मा वार्ष्णेव की मेहनत अब धरातल पर रंग दिखाने लगी है। 68वीं विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता में विद्यालय की तीसरी छात्रा ने मंडलीय टीम में स्थान सुरक्षित किया है।

योगा की मंडलीय टीम में शामिल हुई ज्योति प्रादेशिक टीम में स्थान के लिए प्रादेशिक प्रतियोगिता में भिड़ेगी। योगा की जनपदीय टीम में शामिल ज्योति और नीलू श्रीशिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज की दो छात्राएं शामिल हुई थी। ज्योति का चयन मंडलीय टीम में हो गया। नीलू आगे स्थान सुरक्षित नहीं कर पाई पर उसका प्रदर्शन बहुत शानदार रहा। ज्योति मंडलीय टीम में अपना सुरक्षित करने में सफल रही। ज्योति प्रादेशिक टीम में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए लड़ेगी।