बलिया : तहसील क्षेत्र बैरिया के अंतर्गत ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे कुल 16 ग्रामों से गुजर रही है। यह जानकारी बैरिया उपजिलाधिकारी अत्रेय मिश्रा देते हुए बताया की उक्त ग्रामों के किसानों की भूमि की अधिग्रहण कराया जाना है। जिस के क्रम में बुधवार को मौजा सोनबरसा, तहसील बैरिया के किसानों की भूमि का बैनामा का कार्य शुरू हुआ।
पहले बैनामा कर्ता के रूप में श्री भगवती उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय जयराम उपाध्याय व अन्य बैनामा कर्ता के रूप में सुरेश्वरी देवी पत्नी दीनदयाल उपाध्याय, विनोद कुमार उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय, सुमित कुमार उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय का बैनामा कराया गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा इन सभी बैनामा कर्ताओं का माल्यार्पण किया गया और मिठाई खिला कर स्वागत किया गया। प्रथम बैनामा कर्ता भगवती उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रीय हित में प्रदेश के विकास के लिए मुझको योगदान करने का अवसर मिला और मुझे पहले बैनामा कर्ता के रूप में चुना गया इसके लिए जिलाधिकारी का बहुत आभारी हूं ।