
-ददरी मेला 2024
-प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री होंगे आयोजन के मुख्य अतिथि


शशिकांत ओझा
बलिया : एतिहासिक ददरी मेले के भारतेंदु मंच पर जनपद की उभरती प्रतिभाओं को स्थान देने की मंशा भी जिला प्रशासन की है। उभरते सितारों कलाकारों के लिए बलिया स्पेशल नाइट का आयोजन 29 नवंबर को किया गया है। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे। उक्त आशय की जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने दी है।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि जनपद बलिया की उभरती प्रतिभाओं और कलाकारों के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर “बलिया स्पेशल नाइट” का आयोजन भारतेंदु कला मंच पर 29 नवंबर की शाम छह बजे से होगा। जिसके मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री होंगे। बलिया स्पेशल नाइट में बलिया के उभरते कलाकार ही भाग ले सकेंगे, जिसमें नृत्य, गायन और रंगमंच के कलाकार प्रतिभाग करेंगे। जनपद के कलाकारों की प्रतिभाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप बलिया स्पेशल नाइट का आयोजन किया जा रहा है। जनपद बलिया के उभरते कलाकारों के चयन के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है जिसमें यूनिवर्सिटी के संगीत विभाग के विशेषज्ञ कलाकारों को चयनित करेंगे। कहा कि जनपद के कलाकारों और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जनपदवासियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील भी जिला प्रशासन की है।