
-बिना पंजीयन संचालन
-सिटी मजिस्ट्रेट ने लिया संज्ञान, नोटिस देकर मांगा एक सप्ताह में जवाब
शशिकांत ओझा
बलिया : नगर पंचायत चितबड़ागांव से सटे पिपराखुर्द में स्थित प्रसिद्ध शंकर होटल और नीलम वाटिका वर्षों से फर्जी तरीके से संचालित हैं। नेशनल हाईवे पर मौजूदगी के बाद भी आजतक सिस्टम से छिपा रहना अपनेआप में बड़ी बात है। सिटी मजिस्ट्रेट ने संज्ञान लेते हुए नोटिस देकर एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
नेशनल हाईवे पर स्थित शंकर होटल लगभग एक दशक पहले से ही संचालित है। इस होटल की प्रतिष्ठा तब और जिले में बढ़ी थी जब भोजपुरी स्टार पवन सिंह की शादी यहां से हुई। हैरत की बात है कि होटल अभी तक शासन के यहां पंजीकृत ही नहीं है। यही हाल चितबड़ागांव की नीलम वाटिका का भी है। यह गेस्ट हाउस भी सरकार की सूची में पंजीकृत नहीं है। सिटी मजिस्ट्रेट ने दोनों संस्थानों का संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कारण सहित जवाब मांगा है। देखना है कि नोटिस का जवाब संस्थान क्या देते हैं और जवाब नहीं मिलने पर क्या कार्रवाई होती है।