Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

मनस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती : संपन्न हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

-खेल उत्सव स्पोटर्स जुबिलेशन 2024

-चार हाउस भिड़े, कलाम हाउस ने मारी बाजी तो दूसरे स्थान पर सुभाष हाउस

-जिला क्रीड़ाधिकारी रहे आयोजन के मुख्य अतिथि, विजेताओं को किया पुरस्कृत

शशिकांत ओझा

बलिया : मनस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में 18 दिसंबर से चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव आयोजन के मुख्य अतिथि रहे। विद्यालय के कलाम हाउस ने बाजी मारी तो सुभाष हाउस को दूसरा स्थान मिला।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

फाइनल कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। मां के चित्र पर माल्यार्पण भी हुआ। बच्चों ने पिरामिड बनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके उपरान्त मशाल जलाकर फाइनल के खेलों का आगाज किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कहा कि खेलों में अनुशासन का बड़ा ही महत्व है जो कैरियर में एक महत्वपूर्ण योगदान साबित होता है। चार हाउस कलाम, सुभाष, टैगोर एवं पटेल हाउस में चली इस प्रतियोगिता में बच्चों ने ढेर सारे मेडल जीते। जिससे उनके उत्साह की पराकाष्ठा परिलक्षित हो रही थी इस दौरान खेलों जैसे बालीवाल खो-खो, कबड्डी, बास्केटबॉल, हर्डल, रेस आक्टोपस, कैरम एवं टंग आफ इत्यादि बच्चों ने प्रतिभा किया इस पूरे कार्यक्रम को संपन्न कराने में चारों हाउस इंचार्ज स्टूडेंट काउंसिल के अलावा शिक्षगण सुश्री जया पांडेय, एसएन पांडेय, अविनाश पांडेय, त्रिलोचन पांडेय, रीना गोस्वामी, वंदना वर्मा, श्रेया पांडेय, ज्योति मिश्रा, ऋषिका तिवारी, दीक्षा सिंह इत्यादि के महत्वपूर्ण भूमिका रही। विद्यालय के संरक्षक सत्य प्रकाश तिवारी मैनेजर डॉक्टर अरुण प्रकाश तिवारी, सुदेश उपाध्याय ने बच्चों को मेडल पहनना का गौरवान्वित किया। अंत में प्रधानाचार्य ने प्रतिभागी हाउसों को विजेता और उपजेता को घोषित किया।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *