
-मिशन विधानसभा चुनाव 2027
-पिछले दो दिनों से अनवरत क्षेत्र में जन संवाद और जनसंपर्क के माध्यम से मिल रहीं लोगों से
-विधानसभा क्षेत्र में लोगों के दुःखों में भी शामिल होकर पोंछ रही उनके आंसू


शशिकांत ओझा
बलिया : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुत्रवधू और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की धर्मपत्नी डा सुषमा शेखर फेफना विधानसभा क्षेत्र की आधी आबादी (महिलाओं) सहित सभी के दिलों में स्थान बनाने का प्रयास अनवरत कर रही हैं। पिछले दो दिनों से डा सुषमा शेखर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर लोगों से संपर्क और संवाद कर रहीं हैं। डा. सुषमा शेखर लोगों के दुःखों में भी शामिल होकर दुःखी परिजनों के आंसू पोंछ उनको सांत्वना भी दे रही हैं।



वरिष्ठ भाजपा नेता डा सुषमा शेखर ने अपने निर्धारित जन संवाद कार्यक्रम के तहत चितबड़ागांव नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अभिराम सिंह ‘दारा” और ग्राम पंचायत चांदपुर महाकरपुर की प्रधान कनक पांडेय पत्नी पप्पू पांडेय (पत्रकार) के आवास पर उनके परिजनों और मौजूद लोगों से शिष्टाचार भेंट किया। इस अवसर पर स्थानीय जनों से आत्मीय संवाद कर क्षेत्र की सामाजिक गतिविधियों एवं जनसमस्याओं की जानकारी प्राप्त कीं। डा शेखर बनरही ग्रामसभा में रामप्रवेश सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह द्वारा आयोजित सहभोज कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।



वरिष्ठ भाजपा नेता ग्रामसभा थम्हनपुरा निवासी भाजपा मण्डल अध्यक्ष आरकेश दुबे के पिताश्री के निधन का दुःखद समाचार जान उनके आवास पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। डा सुषमा शेखर अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ही चितबड़ागांव के अमरीश तिवारी जी के चचेरे भाई का असमय निधन का समाचार जान उनके आवास पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की। ग्रामसभा गुरवा के ठाकुर वर्मा की पत्नी के निधन का दुःखद समाचार जान उनके आवास पर पहुँचकर शोक-संवेदना व्यक्त की।





