अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

फेफना रेलवे स्टेशन पर उत्सर्ग एक्सप्रेस और बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस का मिला ठहराव

-खुशी की खबर
-फेफना क्षेत्र के लोगों को भारतीय रेल ने दिया नववर्ष का एडवांस तोहफा

शशिकांत ओझा

बलिया : फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उत्सर्ग एक्सप्रेस और बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हो गया है। 30 दिसंबर से यह लागू होगा। भारतीय रेल ने इस आशय से संबंधित निर्देश जारी कर दिए हैं। फेफना क्षेत्र के लोगों को भारतीय रेल ने नववर्ष का तोहफा एडवांस में ही दे दिया है।

 
भारतीय रेल के जारी निर्देश के मुताबिक गाड़ी संख्या 13083/84 छपरा फर्रूखाबाद एक्सप्रेस (उत्सर्ग एक्सप्रेस) और गाड़ी संख्या 15231/32 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस का ठहराव अब फेफना रेलवे स्टेशन पर होगा। 13083 उत्सर्ग एक्सप्रेस फेफना स्टेशन पर अप साइड में 19:49 बजे आएगी और दो मिनट ठहराव के बाद रवाना होगी। उसी प्रकार 13084 उत्सर्ग एक्सप्रेस डाउन साइड में 05:42 बजे फेफना आएगी और दो मिनट ठहराव के बाद रवाना होगी।


गाड़ी संख्या 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस अप साइड में 16:33 बजे फेफना जंक्शन पर आएगी और दो मिनट ठहराव के बाद प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस फेफना स्टेशन पर डाउन साइड में 23:41 मिनट पर आएगी और दो मिनट ठहराव के बाद प्रस्थान करेगी। आगामी 30 दिसंबर से यह लागू होगा।