Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता में जेएनसीयू को कांस्य पदक

-विश्वविद्यालय की उपलब्धि

-कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने टीम को दी बधाई व शुभकामनाएं

-उड़ीसा में आयोजित थी प्रतियोगिता, 62 टीमों ने किया था सहभाग

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : महाराजा श्रीरामचंन्द्र भंजदेव विश्वविद्यालय मयूरभंज, उड़ीसा में आयोजित ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया है। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने विजेता टीम को बधाई दी है।

इस प्रतियोगिता में कुल 62 टीमों ने प्रतिभाग किया था। जेएनसीयू बलिया ने महाराजा श्रीरामचंन्द्र भंजदेव विश्वविद्यालय, मयूरभंज को  52-37 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी थी। जहाँ अडामास, विश्वविद्यालय, कोलकाता को 39-36 हराकर तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त किया । इसी के साथ जेएनसीयू की टीम ने आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता 2023-24 के लिए क्वालीफाई किया।

इस टीम में अनीश सिंह यादव, कप्तान के साथ आकाश कुमार सिंह, सलुक, अनुज राय, अमन कन्नौजिया, दुष्यंत चौधरी, आनंद यादव, आकिब हाशमी, विशु,अखिल चौधरी, पंकज कुमार राजभर एवं फरमान खिलाड़ी तथा कोच मनोज कुमार यादव थे। आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में देश की चोटी की 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। डाॅ. प्रवीण नाथ यादव, टीम मैनेजर ने बताया कि यह प्रतियोगिता कर्नाटक के मंगलुरु विश्वविद्यालय में 23-26 नवंबर को आयोजित होगी।

विवि के खिलाड़ियों की इस जीत पर कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, कुलसचिव एसएल पाल, निदेशक शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा, डी एस डब्ल्यू डाॅ. अजय चौबे, पीआरओ डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय आदि प्राध्यापकों, कर्मचारियों ने बधाई दी है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking