
-सराहनीय कृत्य
-दिव्यांग जनों को दी मोटराइज्ड ट्राई साईकिल जिससे वे सुगम बनाएं अपना जीवन
शशिकांत ओझा
बलिया : अभी तो परिंदे शुमार करना है, फिर बताएंगे किसका शिकार करना है। तुम्हें गुरूर है ऐ दरिया अपनी बेकन लहरों पर, हमें भी जिद है कि दरिया को पार करना है। ऐसा भी जुनून लेकर समाज की सेवा करने जिला पंचायत के वार्ड नं. 49 में युवा समाजसेवी विद्या सागर ओझा छोटू ने अपने जन्मदिन पर वह कर दिखाया जो समाज में रहने वालों के लिए नजीर बन गया। छोटू ने अपने जन्मदिन पर दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड साईकिल वितरित किया ताकि वे अपना जीवन सुगम बना सकें।



युवा समाजसेवी विद्या सागर ओझा छोटू ने अपने जन्मदिन की शुरुआत ही नेक कार्य से किया। घर में पूजन अर्चन माता-पिता और दादा-दादी का आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात आदि शक्ति मां कपिलेश्वरी भवानी के मंदिर में गए। मंदिर के बाद छोटू ओझा वृद्धाश्रम गड़वार पहुंचे और वहां के वृद्धों को कंबल ओढ़ाया और उन्हें भोजन कराया। छोटू ने उनके साथ भोजन भी किया। वृद्ध जनों का आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात विद्या सागर ओझा ने अपने फेफना आवास पर क्षेत्र के दिव्यांग जनों को बुलाकर उन्हें कंबल ओढ़ाते हुए उन्हें मोटराइज्ड साईकिल उपहार में दिया। ताकि दिव्यांग जनों का जीवन सुगम हो सके। दिव्यांग जनों को आगे कर ही छोटू ने साथियों संग जन्मदिन का केक भी काटा। छोटू ने कहा…..



