
-भाजपा संगठनात्मक चुनाव
-भाजपा जिलाध्यक्ष ने चुनाव प्रभारी को पत्र लिख किया कार्य मुक्त करने की अपेक्षा

शशिकांत ओझा
बलिया : भारतीय जनता पार्टी बलिया के जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक संजय यादव ने संगठन आत्मक चुनाव के जिला निर्वाचन अधिकारी महेश श्रीवास्तव से आग्रह किया है की हमें जिला संगठन की जिम्मेदारी से कार्यमुक्त किया जाए। मैं पार्टी की सेवा पूर्व की तरह ही करता रहूंगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि 2023 में संगठन के चुनाव में सर्वसम्मत से मेरे नाम का प्रस्ताव प्रदेश नेतृत्व को भेजा गया। प्रदेश नेतृत्व मुझे जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी। पूरी ईमानदारी से मैं संगठन द्वारा मिली जिम्मेदारी का दायित्व निभाया। जिलाध्यक्ष ने यह भी लिखा की पार्टी नेतृत्व ने मुझे 2007 2017 और 2022 में सिकंदरपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया।

मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का इसके लिए सदैव आभारी रहूंगा। जिलाध्यक्ष ने यह भी लिखा की प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टिगत मुझे जिला संगठन की जिम्मेदारी से कार्य मुक्त किया जाए और किसी अन्य कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए।