अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज के अध्यापक सूरज भारती को पीएचडी उपाधि

-रसड़ा तहसील के छितौनी के मूल निवासी हैं पीएचडी पाने वाले यह अध्यापक
-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से भूगोल विषय के क्षेत्र में कामयाबी

शशिकांत ओझा

बलिया : माध्यमिक शिक्षा परिषद के श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीका देवरी नगपुरा में कार्यरत अध्यापक सूरज कुमार भारती को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से भूगोल विषय में पीएचडी उपाधि प्राप्त हुई है। पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले सूरज कुमार भारती रसड़ा तहसील के छितौनी गांव के मूल निवासी हैं।


छितौनी गांव के मूल निवासी सूरज कुमार भारती ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से “बलिया जनपद की जनसंख्या ‘गत्यात्मकता’: एक भौगोलिक अध्ययन” शीर्षक पर आधारित शोध-प्रबंध में मौखिकी परीक्षा जनवरी माह में पूर्ण कर ली है। शोध-प्रबंध वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के शोध निर्देशक डा. दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में शोधार्थी सूरज कुमार भारती ने शोध-केंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय मलिकपूरा गाजीपुर से किया।

यह शोध-कार्य बलिया जनपद की जनसंख्या संरचना, प्रवासन एवं सामाजिक-आर्थिक गतिशीलता के भौगोलिक विश्लेषण पर आधारित है, जो शोधार्थियों एवं विषय विशेषज्ञों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। शोधार्थी की मौखिक परीक्षा उदयप्रताप महाविद्यालय वाराणसी के प्रो. डा. राजीव रंजन सिंह की उपस्थिति में पूर्ण हुई। सूरज कुमार भारती को उपाधि देकर सम्मानित करने का कार्य सुविधानुसार समय मिलने पर कुलाधिपति आनंदीबेन उसके हाथों संपन्न होगा। विद्यालय के अध्यापक को मिले इस गौरव पर विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों ने शुभकामनाएं दी हैं।