
-नगर पंचायत चितबड़ागांव
-वार्ड संख्या 15 गांधी नगर में मजार का किया शुभ उद्घाटन भी

शशिकांत ओझा
बलिया : नगर पंचायत चितबड़ागांव में बुधवार को वार्ड नंबर 15 गांधी नगर में मजार का विधिवत शुभ उद्घाटन श्रद्धा, सौहार्द और सामाजिक समरसता के वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पंचायत की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें 200 जरूरतमंद लोगों को चेयरमैन अमरजीत सिंह ने ठंड से राहत के लिए कंबल वितरित किया।

कार्यक्रम में नगर पंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह तथा अधिशासी अधिकारी (ईओ) सुरेश कुमार मौर्य की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके साथ नगर पंचायत के सभी सम्मानित सभासदगण, सहयोगीगण एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे। मजार पर चादरपोशी कर क्षेत्र में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ की गई।

चेयरमैन अमरजीत सिंह ने कहा कि नगर पंचायत का उद्देश्य केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक राहत पहुंचाना भी प्राथमिकता है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरण नगर पंचायत की मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को साथ लेकर चितबड़ागांव को विकास और भाईचारे की मिसाल बनाया जाएगा। वहीं ईओ सुरेश कुमार मौर्य ने कहा कि ऐसे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम समाज में आपसी सौहार्द, शांति और एकता को मजबूत करते हैं। नगर पंचायत द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं और सामाजिक सरोकारों को लेकर आगे भी निरंतर कार्य किए जाते रहेंगे, ताकि जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिल सके।

कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ, जिसमें क्षेत्रीय जनता ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। इस मौके पर सभासद नूरजहां खातून ने आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में सभासद विनय कुमार तिवारी, अखिलेश सिंह, शिवमंगल सिंह, मनोज कन्नौजिया, शौकत सोहराब अली, पिंटू चौरसिया, कमरुद्दीन खां, राममोहन सिंह, मुन्नू राइन, अमित वर्मा, राजेन्द्र मिश्रा, ज्ञानप्रकाश सिंह, सूर्य प्रताप सिंह (नंदू) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





