अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

नरही पुलिस को बड़ी सफलता, पकड़ा 75 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब

-पुलिस को बड़ी कामयाबी
-सोहांव पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने ट्रक का पीछा कर पकड़ा, एक अभियुक्त गिरफ्तार
-बरामद ट्रक में लदा था 110बंडल अंडे का गत्ता, अंदर छिपाई थी अंग्रेजी शराब

शशिकांत ओझा

बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण और अवैध शराब माफियाओं पर रोक लगाने के अभियान में नरही पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। नरही पुलिस ने 75 लाख रुपए के अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद करते हुए एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया। शराब अंडे के ट्रक में छिपा कर रखी गई थी। पुलिस ने ट्रक को भी बरामद किया।


थानाध्यक्ष नरही वीरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह कानून एवं शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में उजियार घाट कोरण्टाडीह पर मौजूद थे कि सूचना प्राप्त हुई कि पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे होते हुए गाजीपुर की तरफ से शराब लदी एक ट्रक आ रही थी, जो भरौली होते हुए बिहार की तरफ जाने वाली थी, लेकिन बक्सर बार्डर पर चेकिंग के चलते गाड़ी को बलिया वाले रोड पर घुमाकर लेकर जा रहा है। जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पूर्व से क्षेत्र में भ्रमणशील थाना नरही पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा करते करते सोहांव पेट्रोल पम्प के पास पहुँचकर ट्रक को पकड़ लिया तथा मौके से अभियुक्त अचला राम पुत्र भगवाना राम निवासी- मिठी बेरी, गोलिया जैतमाल जिला बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार किया।

उसके कब्जे से 01 ट्रक में लदी विभिन्न ब्रांड की कुल 9086.4 लीटर शराब कीमत 75 लाख रूपये बरामद हुई। ट्रक में 110 बण्डल अण्डे का गत्ता भी बरामद हुआ। पुलिस ने शराब, अंडा गत्ता और ट्रक भी बरामद किया। बरामदगी के आधार पर थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय के सिपुर्द किया गया।