-शिक्षक दिवस सम्मान
-मुख्य अतिथि राज्यमंत्री आनंद शुक्ल ने दिया स्व-प्रेरणा का संदेश कहा सेवा भाव से बच्चों के चरित्र और ज्ञान की दे रहे शिक्षा
बलिया : बेसिक शिक्षा को नई ऊंचाई देने में जुटे शिक्षकों को सम्मानित करते हुए राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने ‘स्व-प्रेरणा’ का संदेश दिया। कहा कि आपने अपनी सोच और सार्थक भाव से बच्चों के चरित्र तथा ज्ञान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आप में चाणक्य व रामकृष्ण परमहंस जैसा भाव है, जो बेहतर राष्ट्र निर्माण के लिए बहुत जरूरी होता है। वही देश तरक्की कर रहा है, जो अपने संस्कार व संस्कृति के प्रति सजग है।
बीएसए कार्यालय परिसर में स्थित क्रीड़ा बहुउद्देशीय सभागार में 91 शिक्षकों को अंगवस्त्रम् व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए मंत्री ने कहा कि शिक्षक ना सिर्फ हमें शिक्षा देते हैं, बल्कि वह हमेशा हमें अच्छा इंसान बनाने की कोशिश भी करते हैं। उनकी कही बातें ही हमारे जीवन को निखारती हैं।जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा ने अपने शिक्षक जीवन की चर्चा करते हुए गुरुजनों को शिक्षक दिवस की बधाई दी।विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी बातें कही।
इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री के साथ बीएसए शिवनारायण सिंह व राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका प्रतिमा उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर बीईओ धर्मेंद्र कुमार, पंकज चतुर्वेदी, हिमांशु मिश्र, लोकेश मिश्र, डीसी नुरुल हुदा, आनंद कुमार मिश्र, एसआरजी आशुतोष तोमर, संतोष चंद्र तिवारी व चित्रलेखा सिंह सहित सभी एआरपी भी मौजूद रहे। संचालन एआरपी अब्दुल अव्वल ने किया।