-बेहतरीन कार्य
-शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर में आयोजन
बलिया : प्राथमिक विद्यालय को शिक्षा की नींव कहा जाता है और यह तयहै कि मजबूत नींव का भवन बहुत मजबूत होता है। इसीलिए यदि प्राथमिक विद्यालय में कोई बेहतरीन कार्य होता है तो सभी सराहना करते हैं। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर के प्रयासों को सराहना मिल रही है।
हिन्दी दिवस पर भी यहां के शिक्षकों ने हिन्दी सीख रहे मासूमों संग हिन्दी दिवस मनाया। इस दौरान अध्यापक ने ब्लैकबोर्ड पर हिन्दी दिवस का चित्र आदि बनाकर बच्चों को उत्साहित किया। प्रधानाध्यापक प्रदीप यादव और सहायक अध्यापक अंजली तोमर के प्रयास को अभिभावकों ने भी सराहा। प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक ने बच्चों के दिमाग में डाला कि राष्ट्र भाषा को मजबूत रखना चाहिए।