Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बालिया के स्वादिष्ट सत्तू को देश के सभी भागों में पहुंचाएगा इंडिया पोस्ट : कर्नल विनोद

-भारतीय पोस्ट की जागरूकता रैली

-वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल की मौजूदगी में निकली जागरूकता बाइक रैली

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कर्नल विनोद कुमार ने बलिया के लोगों के व्यवसायिक हित में बड़ी बात कही। कहा कि बलिया के स्वादिष्ट सत्तू को इंडिया पोस्ट देश के सभी भागों में पहुंचाएगा। वह वैलियंट वाराणसियन बाइक रैली महाभियान के 6वें दिन  बलिया में थे। अभियान के क्रम में जागरूकता रैली निकाली गई और ग्राहक संगोष्ठी भी आयोजित हुई। गोष्ठी में व्यापक विचार विमर्श हुआ, भारतीय डाक की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।

अभियान में आम नागरिको में डाक जागरूकता हेतु बाइक रैली निकाली गयी, जो प्रधान डाकघर बलिया से निकलकर स्टेशन रोड, भृगु आश्रम से होकर सहरसपाली और एससी कॉलेज से होकर चौक के रास्ते फ्लाई ओवर होते हुए  कुंवर सिंह कॉलेज और एनसीसी तिराहा के रास्ते वापस प्रधान डाकघर बलिया पहुंची। इसके बाद संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी में अधीक्षक डाकघर बलिया मंडल हेमंत कुमार, श्यामा चरण मिश्र सहायक अधीक्षक डाकघर एवं सतीश कुमार निरीक्षक डाक विभाग के द्वारा डाक सेवाओं जिनमें बल्क ग्राहक के लिए आकर्षक छूट, डाक घर निर्यात केंद्र, मीडिया पोस्ट, ईपोस्ट, डायरेक्ट पोस्ट, जन सुरक्षा योजनाएं, बचत बैंक योजनाएं, डाक जीवन बीमा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा व्यापारियों की सुगमता हेतु विभिन्न बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गयाl

वर्तमान में बलिया के अधिकतर बैंक शाखाएं बीएनपीएल में पंजीकरण करा चुकी हैं l ग्राहको को उनके व्यवसाय के प्रचार प्रसार के लिए डाक विभाग की मीडिया पोस्ट तथा डायरेक्ट पोस्ट की सुविधा के बारे में बताया गयाl कर्नल विनोद कुमार ने प्रदीप कुमार व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा सभी उपस्थित व्यापारियों से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ मिलकर काम करने का आह्वान कियाl कहा कि गरीबों के भोजन बलिया के सत्तू का प्रचार तथा बिक्री इंडिया पोस्ट के डाक घरों के विशाल नेटवर्क से देश के दूर दराजके भागों में आसानी से कि जा सकती है। बताया कि गरीबी अशिक्षा और  समानता की लड़ाई जिसमे 1.6 लाख डाकघरों का विशाल डाक विभाग अपने सभी देशवाशियों के साथ हैI उन्होंने  ई-पोस्ट सेवा, डोरस्टेप सर्विसेज के साथ हर योजना को जन जन तक पहुचाने का आश्वासन दिया। ग्राहक संगोष्ठी में  कर्नल विनोद ने विस्तार से जानकारी दी कि रिटेल पोस्ट सेवा से बलिया के लोकल उत्पाद जैसे सत्तू एवं बिंदी को देश के हर हिस्से में पहुचाने में डाकघर बड़ा सहायक हो सकता हैं।

बताया कि वैलियंट वाराणसियन की टीम ने अपने अभियान में अब तक करीब 500 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की है और हजोरों लोगो को डाक विभाग कि विभिन्न योजनाओं कि बार में जागरूक किया है। इस अभियान में लगभग तीस हज़ार से अधिक बचत खाते, 1300 सुकन्या समृद्धि के खाते खोले गये, 900 महिला सम्मान बचत पत्र, 3000 ग्राहकों का डाक जीवन बीमा किया गया एवं 21 संपूर्ण सुकन्या ग्राम, 15 महिला सम्मान बचत ग्राम, 12 संपूर्ण बीमा ग्राम बनाये जा चुके हैं। 

Advertisement
7489697916 for Ad Booking