अभिषेक तिवारी “गोपी”
सिकन्दरपुर ( बलिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर नगरा मार्ग पर बुधवार की देर शाम सन्दवापुर गांव के नजदीक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर एचडीएफसी बैंक में कार्यरत कर्मचारी दुर्गेश राय पुत्र अभिमन्यु राय निवासी रेपुरा थाना हल्दी शाम को काम बन्द होने के बाद खेजुरी थाना क्षेत्र के अहिरौली पांडेय निवासी सिद्धार्थ पांडेय उम्र 35 वर्ष के साथ अपने गांव जा रहे थे । अभी सन्दवापुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही स्कार्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दिया । जिससे दोनों गिर कर घायल हो गए। जिसमे मौके पर ही दुर्गेश राय की मौत हो गई । स्थानीय लोगो द्वारा सिद्धार्थ पांडेय को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले जाया गया । जंहा से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर दिया। वही धक्का मारने वाला गाड़ी लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
Advertisement
7489697916 for Ad Booking