बलिया : डीबीटी (डिजिटल बेनिफिट ट्रांसफर) को लेकर सरकार काफी गंभीर है। हर रोज इसकी मॉनीटरिंग हो रही है। बावजूद इसके जिले के 76 विद्यालयों ने अब तक डीबीटी कार्य शुरू नहीं किया है। ऐसे में इन परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों को सरकारी सुविधा मिल पायेगी या नहीं ? यह बड़ा सवाल है।
गौरतलब हो कि परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत छात्रों को सरकार हर साल यूनीफार्म, स्वेटर, बैग, जूता व मोजा निःशुल्क उपलब्ध कराती रही है। पहले यूनीफार्म व स्वेटर एसएमसी के माध्यम से बच्चों को दिया जाता था, जबकि बैग, जूता व मोजा टेंडर के जरिये दिया जाता था। लेकिन इस व्यवस्था को सीधे बच्चों को देने के लिए सरकार ने डीबीटी योजना लागू की है। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों के खाते में धन भेजा जायेगा। डीबीटी (डिजिटल बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए भेजी जाने वाली धनराशि के लिए विद्यार्थियों का विवरण सभी स्कूल फीड करने में जुटे हैं। वहीं, जिले के 76 विद्यालय ऐसे है, जिन्होंने अभी तक डीबीटी कार्य शुरू ही नहीं किया है। इनमें शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के 19, सोहांव शिक्षा क्षेत्र के 18, हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र के 11, बांसडीह में 03, बेरूआरबारी में 05, नगरा में 04, मनियर में 01, नवानगर में 02, पंदह में 05, रेवती 03 स्कूल शामिल है।