


बलिया : भीमपुरा पुलिस को एक सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुपालन में जुटे थानाध्यक्ष भीमपुरा ने एक अदद 315 बोर तमंचा के साथ एक को गिरफ्तार किया। आवश्यक कार्रवाई के बाद अभियुक्त को न्यायालय के सिपुर्द कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र राम गुलाम चौहान निवासी कसौण्डर मठिया थाना भीमपुरा जनपद बलिया को एक अदद 315 बोर तमन्चा के साथ अहिरौली नहर पुलिया के पास से समय करीब 6.15 बजे गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना भीमपुरा द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 182/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय के सिपुर्द कर दिया गया ।


