



बलिया : उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि स्व0 चौधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर पर 23 दिसंबर को “किसान सम्मान दिवस” के रुप में मनाया जाना है।
इसके तहत सबमिशन आफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनातर्गत जनपद स्तरीय उत्पादकता गोष्ठी किसान मेला/ प्रदर्शनी का आयोजन भी 23 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से ऑफिसर्स क्लब में किया जा रहा है। जिसमें किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ कृषि की आधुनिक तकनीकी जानकारी प्रदान करने के लिए कृषि एवं संबद्ध विभागों द्वारा स्टाल लगाए जाएंगे। किसानों को कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से सामाजिक फसलों के बारे में जानकारी दी जाएगी।



