-बोले परिवहन मंत्री
-कम्पोजिट विद्यालय मिड्ढा पर स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ
-कार्यक्रम में राज्यमंत्री दानिश अंसारी व विधायक केतकी सिंह भी हुईं शामिल
बलिया : हनुमानगंज शिक्षाक्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय, मिड्ढा पर स्कूल चलो अभियान-2022 का शुभारंभ मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सोमवार को किया। उन्होंने अभियान के अंतर्गत समस्त बच्चों को स्कूल भिजवाने के साथ परिषदीय विद्यालयों को और बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों व अध्यापकों को संकल्पित होने को कहा। उनके साथ राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी व विधायक केतकी सिंह भी मौजूद रहीं।
परिवहन मंत्री ने पहली से आठवीं तक के बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 प्रधानाध्यापक व 24 ग्राम प्रधान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। परिवहन मंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना योगी सरकार की प्राथमिकताओं में एक है। इसलिए बीएसए यह सुनिश्चित कराएं कि जिले में कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहे। गांव में रहने वाले लोगों के अलावा कामगारों के बच्चों को भी अभियान से जोड़ते हुए स्कूल भेजवाने का संकल्प लें। शिक्षा से ही सबके जीवन में सकारात्मक बदलाव सम्भव है, लिहाजा अभिभावक भी अपने बच्चों को जरूर विद्यालय भेजें।
प्रधानाध्यापक प्रतिदिन समीक्षा करें कि कौन बालक नियमित नहीं आ रहा है। उनके अभिभावकों से साथ बैठक करें और प्रेरित करें। यह भी देख लें कि जिन बच्चों के अभिभावक के खाते में पैसा चला गया है, उन बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध हो जाए। उन्होंने कहा, ‘शिक्षा व्यवस्था में अभी भी सुधार की जरूरत है, जिस पर मोदी जी के नेतृत्व में काम चल रहा है। आने वाले दिनों के शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा।’ अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश अंसारी ने परिषदीय विद्यालयों की बेहतरी के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयास को विस्तार से बताया। विधायक केतकी सिंह ने कहा कि सभ्य समाज के निर्माण के लिए समाज के सभी तबके के लोगों का शिक्षित होना जरूरी है। भाजपा जिलाध्यक्ष जेपी साहू ने कहा कि पांच वर्ष पहले विद्यालयों का हाल बदहाल था। कायाकल्प अभियान के जरिए सभी व्यवस्था सुदृढ़ हुई। सीडीओ प्रवीण वर्मा ने इस अवसर पर आए सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।