Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

मदर्स डे : मां के विषय में कुछ भी कहना सूरज को दिया दिखाने जैसा : सीमा पांडेय

-द होराइजन स्कूल में मदर्स डे का भव्य आयोजन

-उपजिलाधिकारी सीमा पांडेय रहीं आयोजन की मुख्य अतिथि, विद्यालय परिवार ने किया अभिनंदन

-बच्चों ने मनोहारी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों और अभिभावकों का मोहा मन

बृजेश कुमार दुबे

गड़वार (बलिया) : सीबीएसई बोर्ड के प्रतिष्ठित स्कूलों में रविवार को मदर्स डे का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में हुए आयोजन में बच्चों की प्रस्तुति ने अतिथि और उपस्थित अभिभावकों के दिल को झूमने पर मजबूर किया। उपजिलाधिकारी सीमा पांडेय मदर्स डे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह व प्रधानाचार्य संजय सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

कार्यक्रम की शुरूआत पावन तुलसी वृक्ष की पूजन से शुरू हुई। एसडीएम सीमा पांडेय ने तुलसी पौधे के समक्ष दीप जला आरती किया। विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम और बुके दिया। प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने विद्यालय की अल्का शर्मा के साथ अंगवस्त्रम भेंट किया। विद्यालय द्वारा एक दर्जन माताओं को सम्मानित भी किया। आयोजन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने मां को दुनिया में सर्वोपरि बताते हुए कहा कि मां के विषय में कुछ भी कहना सुरज को दीपक दिखाने जैसा ही है। कहा यदि कोई भी इंसान धरती पर खड़ा  होता है या कुछ बनता है तो वह अपनी मां के ही सहारे। बच्चों को स्नेह देते हुए मां को श्रद्धा देने की बात बताई। विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने मां की महत्ता को विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य संजय सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का मधुर संचालन विद्यालय की रीचा सिंह और गौरी ने किया। 

बच्चों की प्रस्तुति ने ढाया कमाल

द होराइजन स्कूल में मदर्स डे आयोजन में बच्चों की प्रस्तुति ने कमाल ढाया। नर्सरी से इंटर तक के बच्चों की अलग अलग डांस और गीत की प्रस्तुति देख मौजूद सैकड़ों अभिभावक दंग रह गए। सभी उन अध्यापकों को धन्यवाद देने लगे जिन्होंने उनकी तैयारी कराई है। सबसे प्यारी प्रस्तुति नर्सरी के बच्चों ने किया। दर्जन भर प्रस्तुति देख सभी प्रसन्न हुए।

विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

द होराइजन स्कूल के बेहतर छात्रों को उपजिलाधिकारी सीमा पांडेय ने सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह, प्रधानाचार्य संजय सिंह और अल्का शर्मा स्टेज पर मौजूद रहे।

आधुनिकता के दौर में सभी को मिला बेहतर सम्मान भी

मदर्स डे आयोजन में विद्यालय में अभिभावक सहित इलाके से सैकड़ों की संख्या में मेहमान आए। विद्यालय के स्टाफ सहित अध्यापकों ने आधुनिक तरीक़े से सभी का स्वागत और सम्मान किया। विद्यालय के स्वागत के तरीक़े में सभी अतिथि अभिभूत दिखे

Advertisement


7489697916 for Ad Booking