-गाजीपुर में अखिलेश यादव
-लखनऊ में वाराणसी प्राइवेट वायुयान से तथा वाराणसी से मोहम्मदाबाद हेलीकॉप्टर से आएंगे
शशिकांत ओझा
बलिया : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सात अप्रैल को मोहम्मदाबाद (गाजीपुर) आएंगे। अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी (पूर्व विधायक) को श्रद्धांजलि देंगे और परिजनों से शोक संवेदना जताएंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष सात अप्रैल को दिन में 11 बजे अमौसी हवाईअड्डा से वाराणसी के लिए प्राइवेट वायुयान से प्रस्थान करेंगे। वाराणसी से 12 बजे मोहम्मदाबाद के लिए हैलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे। मोहम्मदाबाद हैलीपेड से मुख्तार अंसारी के घर जाएंगे। वहां मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने के बाद परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मदाबाद में डेढ घंटा अपना समय बिताएंगे।