Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

जुमे की नमाज अता कर लौट रहे पिता पुत्रों पर चाकू से हमला, दो गंभीर

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : मनियर थाना क्षेत्र के निपानिया में शुक्रवार की दोपहर जुमे की नमाज अताकर घर लौट रहे पिता- पुत्रों पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में पिता पुत्र चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला के समय भीड़ बहुत थी पर किसी ने हमलावर को पकड़ने की जहमत नहीं उठाई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दो लोंगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मनियर थाना क्षेत्र के निपनिया निवासी इसराफिल अंसारी (50) अपने पुत्रों सोनू (30), इब्राहिम अंसारी (26) और इसराइल (24) के साथ जुमे की नमाज अता कर वापस घर जा रहे थे। उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों से पुरानी रंजिश को लेकर धक्का मुक्की हो गई। आरोप है कि दूसरे पक्ष के सेराज अंसारी उर्फ बाबर ने इब्राहिम अंसारी पर चाकू से हमला कर दिया। इब्राहिम को बचाने गए उसके पिता इसराफिल व भाई सोनू तथा इसराइल को भी चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया। हैरत की बात है कि मौका-ए- वारदात पर काफी लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी बचाने के लिए आगे नहीं आया जिस कारण हमलावर आराम से निकल गया। चारों घायलों को ग्रामीणों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भेजवाया। जहां से इसराफिल व इब्राहिम की गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर घटना की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने हमलावर को गांव से कुछ दूरी से गिरफ्तार कर लिया।

वर्चस्व को लेकर अक्सर होता है बवाल

निपनिया गांव में जुमे की नमाज को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा है। पूर्व में भी नमाज को लेकर झगड़े हो चुके हैं। एक ही समुदाय के दो हिस्सों में बंटे लोग अलग अलग समय पर जुमे की नमाज अता करते हैं। पीड़ित पक्ष के लोग पहले नमाज पढ़ते हैं जबकि हमलावर पक्ष के लोग बाद में नमाज अता करते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो यह सारा मामला वर्चस्व को लेकर हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। लोगों का मानना है कि पुलिस ने गंभीरता से प्रकरण को लिया होता तो शायद यह घटना नहीं होती।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking