उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

सड़क पर खड़ी खराब ट्रेलर में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत एक की हालत नाजुक

रविशंकर पांडेय

बांसडीह (बलिया) :  बांसडीह-मनियर मार्ग पर रविवार की अलसुबह लगभग 5 बजे खराब खड़ी ट्रेलर में ट्रक ने ऐसा टक्कर मारा कि मौके पर ही एक की मौत हो गई और ट्रेलर को बना रहा मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी भी हालत नाजुक बनी हुई  है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक बांसडीह थाना क्षेत्र के बांसडीह-मनियर मार्ग पर हालपुर गांव के पास एक ट्रेलर (UP-50 BT-1047)  खराब खड़ी था। जिसे खलासी ठीक करा रहा था। वहीं बांसडीह की तरफ से एक ट्रक (UP- 60 BT-0371)  पीछे से आकर ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में  ट्रेलर बनवा रहे खलासी (क्लीनर) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति का नाम रामनयन (45) पुत्र सुनर निवासी हैदराबाद थाना रौनापर जनपद आजमगढ़ पता चला। ट्रेलर बना रहा मिस्त्री जो गंभीर रूप से घायल है वह  दीपक वर्मा पुत्र स्व ठाकुर वर्मा निवासी देवरिया कला थाना फेफना जनपद बलिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचे  थाना प्रभारी रमाशंकर ने बताया कि घायल व्यक्ति को  सीएचसी बांसडीह भेज दिया गया। हालांकि उसकी स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई थी जिसे डॉक्टरों ने तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के शव  की पोस्टमार्टम के लिए कार्यवाही की जा रही है। ट्रक चालक मौके से फरार है यातायात प्रभावित नहीं है।