Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

भैस के आगे बीन बजाकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने किया प्रदर्शन, सरकार को दिखाया आईना

-बिजली सुविधा के लिए आंदोलन

-देश के अमृत महोत्सव को मुंह चिढा रहा बिजली बिहीन गांव सतपोखर व मझवा : अभिजीत

रविशंकर पांडेय

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

बांसडीह (बलिया) :  बांसडीह के सतपोखर व मझवा बस्ती में आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी अब तक बिजली नहीं पहुचने के विरोध में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम के नेतृत्व में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा जिम्मेदार अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये के विरूद्ध रविवार के दिन भैंस के आगे बीन बजा कर विरोध प्रदर्शन किया। अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि देश में अमृत महोत्सव को यह बस्ती मुंह चिढा रही है।

बस्ती को रोशन करने के प्रयास में लगे तथा इसके लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम ने यह भी कहा कि ये हमारे लिए कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आज तक इस बस्ती में बिजली नहीं पहुंच पाई। कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का गैरजिम्मेदाराना रवैये की वजह से बस्ती बिजली विहीन है जो जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के लिए शर्म की बात है। कहा कि लगातार संघर्ष करने के बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। कहा कि बांसडीह के एसडीएम बिजली विभाग के अभियंता व एक्सियन ,एसडीओ सभी को बस्ती में बिजली नहीं पहुंचने की जानकारी बार-बार दी गयी।

सबसे सम्पर्क करने के वावजूद भी अब तक कुछ नहीं हुआ। यही नहीं चक्काजाम, धरना, ज्ञापन करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि अभी तक हम सभी गांधीवादी तरीके से संघर्ष कर रहे है पर अगर बिजली विभाग द्वारा अगर जल्द से जल्द करवाई नहीं किया गया तो गांधीवादी छोड़ भगत सिंह का रूप लेने में देरी नहीं होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिम्मेदार अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों की होगी। इस मौके पर कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष विजेंदर पाण्डेय मुखिया जी, अमित राजभर, सुभाष राजभर, संतोष राजभर, बंधु राजभर, शिवनाथ राजभर, राजमुनि देवी, लचिया राजभर, अमिता राजभर, बासमती देवी आदि सतपोखर बस्ती के लोग रहे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking