Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

आपरेशन पाताल के तहत बांसडीह, बैरिया और सिकंदरपुर पुलिस को एक एक सफलता

बलिया : मुख्यमंत्री की अपराध मुक्त प्रदेश की मंशा के तहत चलाए जा रहे आपरेशन पाताल के तहत तीन मुजरिम गिरफ्तार किए गए हैं। बांसडीह, बैरिया और सिकंदरपुर को एक एक सफलता मिली है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के पास तमंचा बरामद हुई है।

 

अवैध कच्ची शराब और तमंचा सहित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

रविशंकर पांडेय

 आपरेशन पाताल के तहत थाना बांसडीह की पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त राजेश यादव पुत्र स्व0 सीताराम यादव निवासी जयनगर पर्वतपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया भोजपुरवा मार्ग पुलिया बहद ग्राम सारंगपुर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस और 640लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद हुई। क्षेत्राधिकारी ने पुलिस कार्य की सराहना करते हुए टीम को शाबाशी दी है।

—————————

सिकन्दरपुर ने  टाप 10 अपराधी को तमंचा के साथ किया गिरफ्तार

बलिया:  मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में लागू अपराध मुक्त नीति के आलोक में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत सिकन्दरपुर पुलिस टीम को थाने के टाप टेन अपराधी को तमंचे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

उनि सुभाष यादव द्वारा हमराही फोर्स के साथ चेंकिग तलाश व दबिश में मुखबिर से प्राप्त पूर्व सूचना के आधार पर थाना सिकन्दरपुर का टाप-10 अपराधी *छोटू उर्फ अभिषेक यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी दादर थाना सिकन्दरपुर को 01 अदद देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ दादर डिग्री कालेज गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।

—————————– 

बैरिया पुलिस ने तमंचे के साथ एक को किया गिरफ्तार

आपरेशन पाताल के तहत बैरिया पुलिस ने नरही बाबा मन्दिर टोला के पास से अभियुक्त पवन पासवान पुत्र राज कुमार पासवान निवासी चाँद दियर थाना बैरिया को 01 अदद तमंचा नाजायज और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बारमदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 182/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking