


आरके मिशन स्कूल में सम्मान समारोह
-विजेता टीम का खिलाड़ी आरके मिशन स्कूल का है पूर्व विद्यार्थी
-अपनी उपलब्धि के लिए आयुष ने आरके मिशन स्कूल को बताया माध्यम


बलिया : सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022 जो 4 मई से 15 मई 2022 तक चला, उसमें यूपी से हॉकी टीम से प्रतिभाग कर गोवा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। पहली बार गोल्ड मेडल जितने वाली टीम में बलिया का आयुष पांडेय शामिल हो जिले का मान बढ़ाया।कर जनपद बलिया व उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया। बलिया का यह छात्र सागरपाली आरके मिशन स्कूल का छात्र रहा है हाकी खेल की शुरुआत यही से की। शनिवार को आयुष पांडेय की उपलब्धि पर आरके मिशन स्कूल ने उसे सम्मानित किया। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने उसे सम्मानित किया।


सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने आयुष पांडेय को सम्मानित किया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बलिया के लोगों में असीमित प्रतिभा है ,उसे तराशने की जरूरत है, जिससे आयुष पांडेय जैसे बच्चे राष्ट्रीय हॉकी टीम में शामिल होकर एक प्रतिभावान खिलाड़ी बने। उन्होंने राजबहादुर को भी उत्कृष्ट हॉकी खेलने के लिए सम्मानित किया आर.के. मिशन स्कूल के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने आयुष पांडेय व प्रतिभावान खिलाड़ी के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नीरज शेखर को माल्यार्पण कर अभिनंदन किया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयुष पांडेय को स्मृति चिन्ह व नगद 5100 रुपए की राशि प्रदान कर श्री हर्ष श्रीवास्तव ने उन्हें सम्मानित किया। अपने संबोधन में कहा कि आयुष पांडेय व राजबहादुर जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी विद्यालय की ही देन हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभा के विकास के पीछे क्रीड़ा शिक्षकों का अहम योगदान है। विद्यालय प्रतिभावान खिलाड़ियों के विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है, और वे चाहते हैं कि यह खिलाड़ी देश का नाम रोशन करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य लाला रत्नेश्वर ने नीरज शेखर व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सम्मान समारोह में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। आयुष पांडेय व राजबहादुर की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अविनाश सिंह, पूर्व प्रधान सागरपाली वंशीधर सिंह दाउ, रितु सिंह, सरदार अफजाल अंसारी, अमित कुमार व समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मल्लिका खान ने किया।