-एक्शनमोड में बीएसए
-अनुपस्थित दिवस का वेतन कटौती कर अनिवार्य रूप से होगा सर्विस बुक में अंकित
शशिकांत ओझा
बलिया : विद्यालय से बिना सूचना गायब रहने वाले शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों पर बीएसए का डंडा एक बार फिर चला है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने 132 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के खिलाफ ‘नो वर्क नो पे’ के तहत कार्रवाई किया है।
साथ ही शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों से बीएसए ने सात दिन के अंदर साक्ष्यमय स्पष्टीकरण एबीएसए के माध्यम से तलब किया है। बीएसए मनीष सिंह ने निर्देशित किया है कि अनुपस्थिति तिथि का वेतन कटौती के सम्बन्ध में मानव सम्पदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से अंकित करें। वहीं, ऐसे कार्मिक जो 03 या 03 से अधिक बार अनाधीकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये है, उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों से बीएसए ने आख्या तलब की है।