अन्य उत्तर प्रदेश खेल पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 26 मई को बलिया में, दो चुनावी सभा

-लोकसभा चुनाव प्रचार

-उम्मीदवार सनातन पांडेय और उम्मीदवार रमाशंकर राजभर के लिए करेंगे जनसभा

-बलिया लोस के विधानसभा फेफना में सलेमपुर लोस के लिए बेल्थथरारोड में जनसभा

शशिकांत ओझा

बलिया : लोकसभा चुनाव प्रचार के क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 26 मई रविवार को बलिया जिले में रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनपद में दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। एक जनसभा लोकसभा क्षेत्र बलिया से सपा उम्मीदवार सनातन पांडेय के लिए तो दूसरी सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रमाशंकर राजभर के लिए होगी।

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/ प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय “कान्हजी” ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले बेल्थरारोड में संसदीय क्षेत्र 71 सलेमपुर से प्रत्याशी रामाशंकर राजभर के समर्थन में जेएमएम इण्टर कालेज में जनसभा करेंगे। दूसरी जनसभा संसदीय क्षेत्र 72 बलिया के उम्मीदवार सनातन पांडेय के लिए फेफना विधानसभा के कटरिया में होगी।