रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : मुख्यमंत्री के निर्देशन का अक्षरशः पालन अगर देखना हो ,तो आप बांसडीह में आईये। उमस भरी गर्मी में भी अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। एसडीएम दीपशिखा सिंह और सीओ राजेश कुमार तिवारी प्रभारी थानाध्यक्ष सहित सभी अधिकारी बांसडीह मनियर मार्ग, बांसडीह सहतवार मार्ग, सहित तहसील तक अतिक्रमण हटाने के लिये पैदल ही निकल पड़े। अचानक शुरू हुए चेकिंग से अवैध रूप से ठेला खोमचा, लगाए दुकानदारो में हड़कंप मच गया। पैदल गस्त कर सभी अधिकारियों ने अवैध रूप से खड़े वाहन मालिकों को चेतावनी दिया तथा भविष्य में गलती न करने के भी सख्त निर्देश दिए।
बता दे कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी प्रकार के अवैध स्टैंड, अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था ताकि आम जन को जाम से निजात मिल सके। वहीं प्रदेश भर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है। लेकिन बाँसडीह में एसडीएम दीपशिखा सिंह ने सख्ती से अभियान को गति दिया है। सर्किल ऑफिसर राजेश कुमार तिवारी प्रभारी कोतवाल रमाशंकर मुश्तैदी के साथ सड़क पर दिखाई दिये। बता दें कि पूर्वांचल ही नहीं हर जगह एक तरफ गर्मी से लोग बेहाल हैं। ऐसे में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलने से आम जन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि तहसील मुख्यालय होने के चलते भीड़ लगती है। अवैध स्टैंड हटाना भी मजबूरी है। एसडीएम दीपशिखा ने कहा कि किसी को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है कहीं न कहीं इससे लोगों को राहत होगी। इसमें सहयोग अपेक्षित है।
वाहन स्टैंड का होना जरूरी
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जिस तेजी से चल रहा है। वहींरोज मर्रा की जिंदगी जीने वालों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। वाहन स्टैंड,पटरी दुकानदार, फल फूल बेचकर घर चलाने वाले रोना रो रहे हैं। एक जगह ही वाहनों का स्टैंड बन जाय, पटरी दुकानदारों के लिए कोई रास्ता निकल जाय तो निश्चित यह अभियान की गति के साथ लोगों को राहत मिलेगी।