Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

नगर पंचायत बांसडीह में चला योगी जी वाला बुल्डोजर

रविशंकर पांडेय

बांसडीह (बलिया) : नगर पंचायत को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिये सोमवार की सुबह से ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुल्डोलजर बांसडीह की सड़कों पर निकल पड़ा। जहां अवैध रूप से शामिल टैक्सी स्टैंड, दोनों तरफ की पटरियों पर कब्जा किये हुए दुकानदारो में हड़कंप मच गया। उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी, नगर पंचायत की ईओ सीमा राय, कोतवाल राजीव कुमार मिश्र पुलिस फोर्स और नगर पंचायत कर्मियों  के साथ आगे-आगे चलते रहे। 

योगी सरकार की सख्ती हर तरफ दिखने लगी है। एसडीएम दीपशिखा ने कहा कल मनियर कस्बा की है बारी। उसके बाद पहुंचगे, सहतवार, रेवती। उपजिलाधिकारी द्वारा कब्जा किये हुए सड़क को खाली कराया गया। दुकानों के ऊपर से अवैध रूप से पड़े टीन शेड को तोड़ा गया। दोनों तरफ की पटरियां कब्जा खाली कराई गई। फलों सब्जियों के दुकानदारों द्वारा सप्तर्षि चौराहे बांसडीह को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस दौरान एसडीएम दीपशिखा सिंह ने पत्रकारों से कहा कि कहा कि बाँसडीह तहसील अंतर्गत स्थानीय नगर पंचायत में सोमवार को शुरूआत किया। मंगलवार को मनियर ,सहतवार ,रेवती की बारी होगी। शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी। ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके। क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि सर्किल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष तत्परता से इस अभियान में लगे हुए हैं। इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि इस अभियान में लोगों का सहयोग मिल रहा है आगे भी सहयोग अपेक्षित है।

“लोगों में चर्चा “काश राम गोविंद चौधरी होते एमएलए “

सोमवार को बुल्डोजर ने बाँसडीह में दहाड़ मारा तो वहीं एक चर्चा का विषय बन गया। बाँसडीह चौराहा से आगे बुल्डोजर जब बढ़ने लगा लोग चर्चा करने लगे कि काश राम गोविंद चौधरी एमएलए होते। दरअसल बाँसडीह विधानसभा से लगातार तीन बार राम गोविंद चौधरी नेतृत्व किये। 2022 विधानसभ चुनाव में हार हो गई और केतकी सिंह निषाद पार्टी+ भाजपा से विधायक चुनी गईं। लोगों में चर्चा इस बात की रही कि योगी सरकार पहले भी रही, लेकिन राम गोविंद चौधरी विधायक के साथ सरकार में नेता प्रतिपक्ष रहे। कही भी पटरी दुकानदारो को अपनी रोजी रोटी के लिये दुकान नहीं बंद कराई गई। बुल्डोजर का यह दिन देखने को नहीं मिला। अभी तो सरकार की सहयोगी पार्टी की  विधायक हैं और भाजपा की प्रदेश में सरकार है फिर भी बुल्डोजर बाँसडीह में आ ही गया। अब तो पटरी दुकानदारों के सामने भी रोजी रोटी का संकट हो गया।

(चौक सिनेमा रोड में चलता बुल्डोजर)

थाना प्रभारी ने किया 20 वाहनों का चालान

उपरोक्त अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान शांति/सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद बांसडीह कोतवाल राजीव मिश्रा मय फोर्स मौजूद भी रहे तथा गलत पार्किग की वजह से 20 वाहनों का मोटर वेकिल एक्ट में चालान भी किया गया। 

बलिया चौक सिनेमा रोड में भी चला प्रशासनिक बुल्डोजर

जिला प्रशासन द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका ईओ दिनेश विश्वकर्मा द्वारा बलिया शहर के चौक सिनेमा रोड पर भी अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking